ए ज़िन्दगी तुझे सलाम ( Hindi Poem )
ए ज़िन्दगी तुझे सलाम तुझे सलाम
हर पहलू है तुझ से,
सुख हो चाहे, द:ख हो
सब है तेरे ग़ुलाम .....२
नाचूँ चाहे झूम के,
मस्ती में पी लू जाम
ए ज़िन्दगी तुझे सलाम तुझे सलाम ....२
हर लमहां बीती यादों का,
हर पल जो आने वाला है।
सब है तेरे ग़ुलाम ....२
रोना धोना कर कर के,
ना कर इसे यूँ ही तमाम
ए ज़िन्दगी तुझे सलाम तुझे सलाम ....२
बचपन हो चाहे,बुढ़ापा
सब है तेरे नाम।
हँसना , मुस्कुराना ये ही
इसका पैग़ाम ।
ए ज़िन्दगी तुझे सलाम तुझे सलाम.....२
Comments
Post a Comment